रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन, जोन, उमेश जोगा, एवं सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा, कमिश्नरेट प्रयागराज के साथ संयुक्त गोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान 2028 उज्जैन, मध्य प्रदेश में महाकुंभ के आयोजन में करोड़ो श्रद्धालुओं की सहभागिता के दृष्टिगत पुलिस का मुख्य दायित्वों कानून व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, एवं श्रद्धालुओं को मार्ग देने मार्गदर्शन को मार्गदर्शन के सम्बंध में चर्चा की गयी। ततपश्चात मध्य प्रदेश पुलिस से आये हुए अधिकारियों द्वारा कुम्भ मेला क्षेत्र के साथ आईसीसीसी का भ्रमण किया गया। इसी क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक, श्री तरुण कौशिक, एटीएस मध्य प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस तथा प्रयागराज पुलिस की सराहना की गई तथा यह भी कहा गया की उत्तर प्रदेश पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस के आपसी सहयोग से कुम्भ को भव्य के साथ सुरक्षित भी बनाना है। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन रेंज नवनीत भसीन, उप पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव, उज्जैन एवं सूबेदार यातायात निवेश मालवीय उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment