Monday, August 18, 2025

ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान ने मनाया तीज का जश्न...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान की अध्यक्ष डॉ नीता सिंह द्वारा आज तीज का जश्न बंधन गार्डन धूमधाम से मनाया गया। जिसमें संस्था की दीदियों ने बढ चढ कर हिसा लिया सबने बहुत एन्जॉय किया। संस्थान की मंडल अध्यक्ष प्रीति पटेल और मंडल अध्यक्ष सीमा पाल जो इस संस्थान को आगे बढ़ाने और महिलाओं के सुख दुख में साथ रहने का काम लगतार करती आ रही है, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बच्चों नृत्य करके लोगों का मनमोह लिया। साथ उपस्थित जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सिखा रस्तोगी, दीपमाला श्रीवास्तव, शोभिता श्रीवास्तव, सोनी गुप्ता, अंकिता गुप्ता, ज्ञानती सिंह, अपूर्वा चंद्रा, निशा सिंह, और समूह सखी दीदियां, काजल पटेल, कौशल्या, अनामिका आदि उपस्थित रही, संस्था के अध्यक्ष डॉ.नीता सिंह का कहना है कि वो अपनी संस्था के द्वारा ऐसे प्रोग्राम करती रहती है, जिसे उनसे जुड़ी दीदियों को एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है और एक साथ सभी अपने आगे के काम को लेकर भी चर्चा एक दूसरे से कर लेती हैं जिस कारण उनका एक दूसरे के प्रति लगाव और भी बेहतर हो जाता है।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS