Sunday, July 7, 2024

क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम ने पावर जनरेशन कम्पनी बारा में साइबर अपराध के प्रति जागरुकता अभियान चलाया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर तथा अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) व सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान व मिशन शक्ति 4.0 विशेष अभियान के क्रम में क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम द्वारा दिनांक- 07.07.2024 को पावर जनरेशन कम्पनी, बारा, प्रयागराज में अधिकारियों व महिलाओं के लिये साइबर जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन ट्रेडिंग, शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर होने वाले फ्रॉड, ब्लैकमेलिंग के नाम पर पैसे की ठगी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, जिससे वह साइबर क्राइम से बच सकते हैं । जागरुक करते हुए यह भी बताया गया कि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड होने की दशा में तत्काल 1930 पर कॉल एंव www.cybercrime.gov.in शिकायत दर्ज करने हेतु बताया गया। साइबर जागरुकता अभियान में प्रतिभाग करने वाली टीम- 1.उ0नि0 विनोद कुमार साइबर सेल प्रभारी कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.क0आ0 ग्रेड ए जय प्रकाश सिंह, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.का0 आशीष यादव, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS