Monday, July 8, 2024

थाना खुल्दाबाद पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : थाना खुल्दाबाद पुलिस ने न्यायालय जे0एम0 तृतीय इलाहाबाद द्वारा निर्गत एन0बी0डब्लू0 मु0अ0सं0- 308/17 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त इफ्तेखार अहमद पुत्र गुलाम हुसैन निवासी 310ए बक्शी बाजार थाना खुल्दाबाद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 08.07.2024 को अभियुक्त के निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- इफ्तेखार अहमद पुत्र गुलाम हुसैन निवासी 310ए बक्शी बाजार थाना खुल्दाबाद प्रयागराज, उम्र 50 वर्ष। सम्बन्धित एनबीडब्लू वारण्ट का विवरण- माननीय न्यायालय जे0एम0 तृतीय इलाहाबाद द्वारा निर्गत एन0बी0डब्लू0 मु0अ0सं0 308/17 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 1.उ0नि0 लाल भरत यादव, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.का0 मनीष कुमार यादव, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS