रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय सी0जे0जे0डी0/एफ0टी0सी0 कक्ष संख्या-01 कौशाम्बी द्वारा निर्गत NBW केस एसटी नं0-5425/09 मु0अ0स0-03/2005 धारा 25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त कालीचरन पासी पुत्र प्रभू पासी निवासी झपिया थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-18.07.2024 को ग्राम झपिया थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
कालीचरन पासी पुत्र प्रभू पासी निवासी झपिया थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 65 वर्ष। सम्बन्धित अभियोग का विवरण- मा0 न्यायालय सी0जे0जे0डी0/एफ0टी0सी0 कक्ष संख्या-01 कौशाम्बी द्वारा निर्गतNBW केस एसटी नं0-5425/09 मु0अ0स0-03/2005 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1.प्रशिक्षु उ0नि0 रोहित मिश्रा, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.हे0का0 देवराज सिंह, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ।
No comments:
Post a Comment