Thursday, July 18, 2024

दुष्कर्म के अभियोग में एक अभियुक्त को थाना पूरामुफ्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-130/24 धारा 137(1)(B)/87/64 बी0एन0एस0 व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 वांछित  अभियुक्त कुलदीप पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम जन्डावली थाना हनुमानगढ़ सदर जनपद हनुमानगढ़ राजस्थान को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-18.07.2024 को सी0ए0टी0सी0 स्कूल के डिवाइडर कट के पास थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
कुलदीप पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम जन्डावली थाना हनुमानगढ़ सदर जनपद हनुमानगढ़ राजस्थान, उम्र करीब 20 वर्ष। सम्बन्धित अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0-130/24 धारा 137(1)(B)/87/64 बी0एन0एस0 व ¾ पाक्सो एक्ट थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 1.उ0नि0 अमित कुमार सिंह, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नेरट प्रयागराज। 2.हे0का0 देवराज सिंह, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नेरट प्रयागराज। 3.का0 विनीत कुमार शुक्ला, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नेरट प्रयागराज।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS