Thursday, July 18, 2024

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जलाया पकिस्तान का पुतला, हमले में हुए शहीद जवानों की दी श्रद्धांजलि...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जिला प्रयागराज अल्पसंख्यक मोर्चा ने डोडा जिले में हुए आतंकी हमले तथा हाल ही में जम्मू क्षेत्र में हुए अन्य हमलों के विरोध में सुभास चौक सिविल लाइन्स में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूंका। शहीदों तथा उनके परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए तथा सेना और सुरक्षा बलों के पक्ष में नारे लगाते हुए, अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष नवाब खान के नेतृत्व में जिला और अन्य  कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की तथा आतंकवाद पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई की मांग की। शहीद जवान अमर रहें।हमारी सेना जिंदाबाद आतंकवाद बंद करो जैसे नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेताओं ने जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि तथा बहुमूल्य जानों के नुकसान पर लोगों की तीव्र नाराजगी तथा गुस्सा दर्ज किया तथा कड़ी कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष जनसंख्या मोर्चा नवाब खान ने किया साथ में महामंत्री सैयद उस्मान हुसैन, महामंत्री मनु चावला, प्रदेश कर समिति सदस्य जहाजुद्दीन, उपाध्यक्ष  बिलाल अहमद, मोहम्मद शरीफ, परमजीत बग्गा, रेहाना खातून, समसुल कमर काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान, पतविंदर सिंह शाहनवाज आलम, बबलू सरताज, मनीत सिंह, कमल सिंह, तनवीर हैदर, समसुल हुसैन अदनान अहमद मोहम्मद मुजीब मोहम्मद आकिब मोहम्मद नाजिम मोहम्मद अली एवं तमाम अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS