रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : लेखपालो के भ्रष्टाचार घूसखोरी दलाली से परेशान पीड़ित किसानों ने प्रदेश सलाहकार राहुल जमींदार के नेतृत्व में पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमन सिंह को मिलकर ज्ञापन दिया और रेवती रमन सिंह ने तत्काल उच्च अधिकारियों से बातचीत कर लेखपालों के रवैया में सुधार करने की अपील की और प्रयागराज सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने मामले का सज्ञान लिया और अस्वस्थ कराया कि प्रयागराज का किसान अपने आप को अकेला ना समझे हर कदम पर प्रयागराज के सांसद उज्जवल रमण आपके साथ हैं और लेखपालों के विरुद्ध आंदोलन में आप किसानों का साथ देंगे इसी कड़ी में मंडल अध्यक्ष प्रयागराज बबलू दुबे ने मंडल आयुक्त प्रयागराज से मिलकर प्रतापगढ़ जिले की समस्याओं का स्मरणीय ज्ञापन मंडल आयुक्त प्रयागराज को सौपी। इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष प्रयागराज शनि शुक्ला ने नव नियुक्त जिला अधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मार्तंड का स्वागत कर अंग वस्त्र भेंट किया और लेखपालों के भ्रष्टाचार के विषय में अवगत कराया।
No comments:
Post a Comment