Friday, September 20, 2024

मंत्री ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों का किया गया अवलोकन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 नरेन्द्र कश्यप एवं मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग राकेश सचान शुक्रवार को आर0डी0 सिंह कॉलेज ऑफ एजूकेशन, बसमहुआ सहसों में सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों के सम्बन्ध में आयोजित जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में प्रवीण पटेल, माननीय सांसद फूलपुर, गुरू प्रसाद मौर्य, विधायक फाफामऊ, केशरी देवी पटेल, भूतपूर्व सांसद, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, प्रमुख, क्षेत्र पंचायत फूलपुर सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 10 विभागों यथा-दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण, उद्योग, बैंक ऑफ बडौदा, स्वास्थ्य, कार्यक्रम, महिला कल्याण, समाज कल्याण, सेवायोजन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित कार्यक्रम की प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है, जिसमें क्षेत्र के समस्त नागरिकों को पात्रता के अनुसार लाभान्वित कराने हेतु पंजीकरण/जागरूकता प्रदान की गयी। महिला कल्याण विभाग द्वारा मंत्री के कर-कमलों से गोद भराई एवं अन्नप्रासन भी कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि द्वारा अपने कर-कमलों से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित योजनान्तर्गत 04 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, 20 श्रवण बाधित बच्चों को हियरिंग ऐड, 06 मानसिक मंदित बच्चों को एम0आर0 किट, 20 दिव्यांग पेंशनरों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, 14 दिव्यांगजनों को यू0डी0आई0डी0 कार्ड एवं 11 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनान्तर्गत 50 लाभार्थियों को शादी अनुदान स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं 34 बच्चों को ओ लेबल सी0सी0सी0 प्रमाण पत्र प्रदान कर लाभान्वित कराया गया। उक्त कार्यक्रम में उप निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अभय श्रीवास्तव, उप निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए0के0 गौतम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कोमिल द्विवेदी, एवं उक्त दोनों विभागों के समस्त कर्मचारी, प्रधानाचार्य, उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय अपने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के साथ उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS