रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : महाकुम्भ मेला-2024-25 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण, यातायात एवं मूवमेंट की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित कार्ययोजना विकसित किये जाने व महाकुम्भ मेला क्षेत्र में पुलिस बल आवंटन/व्यवस्थापन, सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग, मेला क्षेत्र में प्रारम्भिक सुरक्षा व्यवस्था व रेलवे स्टेशनों का “आंतरिक एवं बाह्य मूवमेंट प्रारम्भिक सुरक्षा प्लान” के संबंध में आज दिनांक 20-09-2024 को त्रिवेणी सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन्स प्रयागराज में समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें:-1- झूंसी एवं नैनी साइड रिंग रोड के ट्रैफिक प्लान, मेले के सामान्य दिनों में मेला एवं शहर क्षेत्र में नो-व्हीकल जोन लागू किये जाने, शटल बस मूवमेन्ट, ई-रिक्शा मूवमेन्ट प्लान की कार्ययोजना के सम्बन्ध में। 2- महाकुम्भ मेला, जी0आर0पी0 प्रयागराज हेतु पुलिस बल आवंटन/व्यवस्थापन के सम्बन्ध में। 3- इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण के विषय चिन्हित किये गये जिसमें I- इनडोर ट्रेनिंग- कुम्भ मेले का सामान्य परिचय, यातायात योजना, पाण्टून पुल योजना, जल यातायात योजना, अग्निशमन योजना, सीसीटीवी सर्विलांस, रेडियो संचार, आपदा प्रबन्धन, भीड़ नियंत्रण/प्रबन्धन, अपराध एवं साइबर अपराध नियंत्रण। II- आउटडोर ट्रेनिंग-* कुम्भ मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, डायवर्जन पॉइन्ट, स्नान घाटों का भ्रमण, पी0टी0, योगा आदि विषय सम्मलित होगें। नवाचार(Innovation), कानून प्रवर्तन अध्ययन तथा मेला प्रबंधन अनुसंधान IIT कानपुर द्वारा अध्ययन एवं अनुप्रयोग के सम्बन्ध में। 4-Incident Reporting, Wrong side movement, स्वचालित वाहन नम्बर प्लेट पहचान पार्किंग प्रबन्धन, यातायात प्रबन्धन में कृत्रिम मेधा(AI) का प्रयोग के सम्बन्ध में।5- प्रयागराज के रेलवे जंक्शन/स्टेशनों के आंतरिक एवं बाह्य (Internal and External) मूवमेंट सुरक्षा प्लान के सम्बन्ध में। 6- महाकुम्भ मेला/कमिश्नरेट प्रयागराज क्षेत्र हेतु प्रारम्भिक सुरक्षा प्लान एवं कन्टीजेन्सी स्कीम तथा किसी आपदा (Fire/Stampede/Terrorist Attack) के समय राहत एवं बचाव कार्य के सम्बन्ध में SOP 7- जल पुलिस ,रेडियो पुलिस, अग्निशमन एवं यातायात पुलिस हेतु उपकरणों की आपूर्ति की स्थिति के सम्बन्ध में। 8- होल्डिंग एरिया के सत्यापन, पार्किंग एरिया के चिन्हांकन की स्थिति, श्रद्धालुओं के आने एवं वापस जाने के लिए अलग-अलग मार्ग तथा भीड़ बढ़ने की स्थिति में पूर्व निर्धारित होल्डिंग एरिया में ले जाने के सम्बन्ध में बृहद समीक्षा की गयी। समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, पुलिस अधीक्षक रेलवे, पुलिस उपायुक्त अपराध(सहायक नोडल अधिकारी कुम्भ मेला), पुलिस उपायुक्त यमुनानगर/नगर/यातायात/मुख्यालय, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर राज्य रेडियो प्रयागराज, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज व अन्य पुलिस अधिकारीगण सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment