Sunday, December 28, 2025

क्षत्रिय सोनार युवक समिति चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू, मनोज सोनी


प्रयागराज : जनपद में आज क्षत्रिय सोनार युवक समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस चुनाव में कुल छ: प्रत्याशी मैदान में है। अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप सोनी, राजनाथ वर्मा शामिल है। और महामंत्री पद के लिए इन्द्रेश नाथ वर्मा, विष्णु प्रसाद वर्मा शामिल है, वही कोषाध्यक्ष पद के लिए हरीश कुमार वर्मा, शिवम सोनी पद के लिए दावेदार अजमा रहे है। सुबह से मतदान शुरू हुआ है शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद आज ही देररात तक सभी प्रत्याशियों का विजयी घोषित कर दिया जाएगा। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक अशोक कुमार वर्मा, मुख्य चुनाव अधिकारी इंजीनिर दीनानाथ वर्मा, चुनाव अधिकारी श्याम जी वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, रविकांत स्वर्णकार, हरिमोहन सोनी, रीता सोनी आदि अधिकारियों ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा रहे है। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी शिवशंकर वर्मा, मनोज सोनी, रामबालक सोनी, मदन लाल वर्मा, रंजना वर्मा आदि बड़े संख्या में लोग मौजूद रहे।

Saturday, December 27, 2025

पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने जल-सुरक्षा को लेकर नाविकों के साथ की बैठक, दिए दिशा-निर्देश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार (IPS) द्वारा माघ मेला–2026 में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नाविक संघ के पदाधिकारियों, नाविकों एवं गोताखोरों.के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान नाविक संचालकों को आवश्यक सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि माघ मेला में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोई भी नाविक अपनी नाव में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों को न बैठाए, क्योंकि क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर नौ-संचालन करने से दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नाव में सवार प्रत्येक व्यक्ति को ‘लाइफ सेविंग जैकेट’ पहनाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसी भी आपात स्थिति अथवा दुर्घटना की दशा में जनहानि को रोका जा सके। इसके साथ ही समस्त नाविकों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि *निर्धारित दर से अधिक किराया किसी भी दशा में न वसूला जाए। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ. अजय पाल शर्मा, जिलाधिकारी प्रयागराज  मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय, नोडल अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द, पुलिस उपाधीक्षकगण, प्रभारी एस.डी.आर.एफ., कम्पनी कमांडर पी.ए.सी. (बाढ़) सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

माघ मेला के तैयारियों को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस आयुक्त, प्रयागराज श्री जोगेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में निर्देशित करते हुये कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आपातकालीन योजनाओं का नियमित अभ्यास करेंगे तथा फुट पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त को प्रभावी रूप से संचालित करेंगे। मेला क्षेत्र के ड्यूटी प्वाइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, निरंतर चेकिंग अभियान चलाने एवं पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो सके। राजपत्रित अधिकारियों को थाना स्तर पर पुलिस बल से अधिक से अधिक संवाद करने, साथ मेस में भोजन करने, मेला ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारियों को मेला क्षेत्र न छोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही दिनांक 26.12.2025 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मेला समीक्षा की वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों से अवगत कराते हुए उनके कड़ाई से अनुपालन के आदेश दिए। पुलिस आयुक्त महोदय ने  निर्देशित किया कि माघ मेला–2026 का सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हम सभी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण लगन, निष्ठा एवं टीमवर्क के साथ निभाएँगे , माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सेवा-भाव के साथ मृदु व्यवहार करें। उक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ. अजय पाल शर्मा, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), पुलिस अधीक्षक माघ मेला श्री नीरज कुमार पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त नगर श्री मनीष कुमार, पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक चन्द्र यादव, सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार मीणा, सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्री विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, पी0ए0सी0, एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

माघ मेला की तैयारियों को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया का ब्रीफिंग...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : रिज़र्व पुलिस लाइन्स, माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्रीफिंग कार्यक्रम को सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक, माघ मेला श्री नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा संबोधित किया गया। उन्होंने सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को अवगत कराया कि आगामी स्नान पर्व निकट हैं, ऐसे में सभी को मुख्य मार्गों, स्नान घाटों एवं आपातकालीन योजनाओं की विधिवत जानकारी रखते हुए अपने-अपने थाना स्तर पर क्रमवार ड्यूटी निर्धारण करना होगा तथा ड्यूटी प्वाइंट पर जाकर पुलिस बल को ब्रीफ करना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा ब्रीफिंग के दौरान आपातकालीन योजनाओं पर विशेष बल देते हुए एक-एक योजना को विस्तार से समझाया गया। उन्होंने महाकुम्भ के अनुभव साझा करते हुए अधिक से अधिक रिहर्सल एवं अभ्यास करने पर जोर दिया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। इसके पश्चात जिलाधिकारी, प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा ने सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने सर्किल के क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर एकजुट होकर कार्य करें, जिससे माघ मेला–2026 को सकुशल संपन्न कराया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि दिनांक 30.12.2025 तक सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ। साथ ही पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभागों के बीच आपसी परिचय एवं समन्वय, प्रत्येक संबंधित अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल नंबर अपने पास रखना, पार्किंग एवं होल्डिंग एरिया का निरीक्षण करना तथा प्रत्येक मजिस्ट्रेट को पुलिस के साथ भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए।
अंत में पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज श्री जोगिंदर कुमार द्वारा पुलिस बल को संबोधित करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आपातकालीन योजनाओं का नियमित अभ्यास करेंगे तथा फुट पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त को प्रभावी रूप से संचालित करेंगे। उन्होंने सभी प्रमुख बिंदुओं पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, निरंतर चेकिंग अभियान चलाने एवं पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो सके। उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों को थाना स्तर पर पुलिस बल से अधिक से अधिक संवाद (इंटरैक्शन) करने, साथ मेस में भोजन करने, मेला ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारियों को मेला क्षेत्र न छोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही दिनांक 26.12.2025 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मेला समीक्षा की वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों से अवगत कराते हुए उनके कड़ाई से अनुपालन के आदेश दिए। पुलिस आयुक्त महोदय ने कहा कि माघ मेला–2026 का सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हम सभी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण लगन, निष्ठा एवं टीमवर्क के साथ निभाएँगे। इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ. अजय पाल शर्मा, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), पुलिस अधीक्षक माघ मेला श्री नीरज कुमार पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त नगर श्री मनीष कुमार, पुलिस उपायुक्त यमुनापार श्री अभजीत कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार मीणा, सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्री विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, पीएसी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने थाना अक्षयवट का भ्रमण कर पुलिस कर्मियों के साथ किया भोजन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट जोगेंद्र कुमार (IPS) द्वारा हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में माघ मेला क्षेत्र स्थित थाना अक्षयवट का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय एवं मेस का अवलोकन किया गया तथा थाना प्रभारी एवं कर्मचारियों से संवाद किया गया। इसके उपरांत पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज, जिलाधिकारी कमिश्नरेट प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक माघ मेला, नोडल अधिकारी माघ मेला तथा थाना अक्षयवट के अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ थाना मेस में बैठकर सामूहिक रूप से भोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी राजपत्रित अधिकारी नियमित रूप से अपने-अपने थाना मेस में पुलिस बल के साथ भोजन करेंगे, जिससे आपसी संवाद, समन्वय एवं टीम भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। पुलिस आयुक्त द्वारा थाना अक्षयवट के रख-रखाव एवं साफ-सफाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस बल का मनोबल बनाए रखने एवं उनके साथ निरंतर संपर्क बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।

डीआरएम पब्लिक हाई स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव, बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद के डीआरएम पब्लिक हाई स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो अत्यंत सराहनीय रहे। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव कुमार पाल, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल, भारत सरकार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक देशराज पाल द्वारा की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल कुमार पाल सहित समस्त शिक्षकगणों का विशेष योगदान रहा। इनमें राज कमल पाल, आशीष मिश्रा, राकेश पाल, विकास कुमार, वीरेंद्र कुमार, अंजू प्रजापति, नीतू पाल, तनु केसरवानी, ऋचा शुक्ला, प्रतिमा पाल, अमीषा सोनी, कहकशां खान, माधुरी साहू, सोनी वर्मा, सोनिया देवी, काजल अग्रहरी, गुड़िया चौहान, संजू देवी एवं प्रीति पाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Friday, December 26, 2025

माघ मेला क्षेत्र में सतर्क चेकिंग, समझदारी से टली असुविधा...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज  : पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आज दिनांक 25.12.2025 को रात्रि लगभग 09:30 बजे माघ मेला क्षेत्र के अक्षयवट अपर संगम मार्ग, संगम सर्कुलेटिंग एरिया में थाना प्रभारी संगम श्री धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका गया, जिसमें एक शस्त्रधारक व्यक्ति पाया गया। अभिलेख सही पाए जाने के उपरांत, भीड़-भाड़ वाले स्थान एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित व्यक्ति को मेला क्षेत्र से जाने की सलाह दी गई। शस्त्रधारक द्वारा जिम्मेदारी एवं समझदारी का परिचय देते हुए पुलिस का सहयोग किया गया तथा अपनी भूल स्वीकार करते हुए वह स्वयं मेला क्षेत्र से वापस चला गया। मेला क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सतर्क निगरानी एवं चेकिंग की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति एवं व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS